क्या आप गैम्बलिंग कि समस्या से पीड़ित हैं? कृपया संपर्क करें हेल्पलाइन नंबर (गैम्बलर्स एनोनिमस इंडिया): +91-8826904945
Meet online on Zoom twice every day

*Did you often gamble until all your money was gone?

*After a win did you have a strong urge to return and win more?

*Did you ever lose time from work or school due to gambling?

THERE IS HOPE

Welcome to GA India

As Gamblers Anonymous India, we follow the same programs and traditions that are run by Gamblers Anonymous US.

गैम्बलर एनोनिमस / GAMBLERS ANONYMOUS

गैम्बलर एनोनिमस आदमी और औरतों की एक ऐसी फैलोशिप है जो अपना अनुभव, हौसला व उम्मीद एक दूसरे से बाँटते हैं ताकि वह अपनी सामान्य समस्या को सुलझा सकें और दूसरों को जुए की समस्या से निकलने में मदद कर सके।

इसकी सदस्यता के लिए केवल एक जरूरत है जुआ बंद करने की इच्छा॥ गैंबलर एनोनिमस की सदस्यता के लिए कोई प्रवेश शुल्क या अंशदान नहीं, हम खुद के अंशदान के द्वारा स्वावलंबी हैं किसी भी राजनीति, संप्रदाय समूह या संस्था से हमारा कोई संबंध नहीं है हम किसी भी विवाद में शामिल नहीं होना चाहते, न तो किसी अभियान का समर्थन न ही विरोध करते हैं हमारा प्राथमिक उद्देश्य गैम्बलिंग रोकना और दूसरे बाध्यकारी जुआरियो की गैम्बलिंग रोकने में मदद करना है।

हममें से ज्यादातर लोग यह स्वीकार करने के लिए इच्छुक नहीं थे कि हम असल मे समस्याग्रस्त जुआरी है। कोई भी यह सोचना पसंद नहीं करता कि वह अपने साथियों से अलग है। इसलिए, यह अचम्भे की बात नहीं है कि हमारे जुआ खेलने के समय कि ये खासियत रहौ है कि हमने अनगिनत बार यह साबित करने की असफल कोशिश की कि हम दूसरे लोगों की तरह जुआ खेल सकते हैं। हर जुआरी का यह बहुत बड़ा खिंचाव रहा है कि, किसी दिन किसी तरीके से, हम अपने जुए के खेलने को नियंत्रित कर सकेंगे। इस गलतफहमी की जिद के परिणाम चौका देने वाले हैं बहुत से लोग इस जीत का पीछा करते हुए जेल, पागलपन या मौत तक पहुंच गए।

हमने सीखा कि हमें अपनी अंतरात्मा से यह पूरी तरह मनाना पड़ेगा कि हम जुआरी हैं हमारी रिकवरी का यह पहला कदम है यह भ्रम कि हम जुए में दूसरे लोग की तरह हैं या हो सकते हैं, टूटना जरूरी है।

हमने जुए को नियंत्रण में रखने की क्षमता खो दी है। हम जानते हैं कि जो असल में जुआरी है वो कभी दुबारा नियंत्रण नहीं पा सकता॥ हम सभी को एक समय पर ऐसा महसूस हुआ कि हम नियंत्रण पा रहे हैं पर ज्यादातर संक्षिप्त मध्यांतर के बाद ना चाहते हुए भी फिर से अनियंत्रण आया, जो हमे समझ बाहर एवं दयनीय नैतिक पतन के समय में ले आया॥ हमें यह यकीन है कि हमारे जैसे जुआरी एक बढ़ती हुई बीमारी की जकड़ मे है और जैसे-जैसे समय बीतता है हम बद्तर होते हैं ना कि बेहतर।

इसलिए एक आम खुशहाल जीवन जीने के लिए हमने अपनी पूर्ण योग्यता के अनुसार कुछ सिद्धांतों को अपने रोजमर्रा के कार्यों में अमल करने की कोशिश की।

The GAMBLERS ANONYMOUS is a fellowship of men and women who share their experience, strength and hope with each other that they may solve their common problem and help others to recover from a gambling problem.

The only requirement for membership is a desire to stop gambling. There are no dues or fees for Gamblers Anonymous membership; we are self-supporting through our own contributions. Gamblers Anonymous is not allied with any sect, denomination, politics, organization or institution; does not wish to engage in any controversy; neither endorses nor opposes any cause. Our primary purpose is to stop gambling and to help other compulsive gamblers do the same.

Most of us have been unwilling to admit we were real problem gamblers. No one likes to think they are different from their fellows. Therefore, it is not surprising that our gambling careers have been characterized by countless vain attempts to prove we could gamble like other people. The idea that somehow, some day, we will control our gambling is the great obsession of every compulsive gambler. The persistence of this illusion is astonishing. Many pursue it into the gates of prison, insanity or death.

We learned we had to concede fully to our innermost selves that we are compulsive gamblers. This is the first step in our recovery. With reference to gambling, the delusion that we are like other people, or presently may be, has to be smashed. We have lost the ability to control our gambling. We know that no real compulsive gambler ever regains control. All of us felt at times we were regaining control, but such intervals – usually brief -were inevitably followed by still less control,which led in time to pitiful and incomprehensible demoralization. We are convinced that gamblers of our type are in the grip of a progressive illness. Over any considerable period of time we get worse, never better. Therefore, in order to lead normal happy lives, we try to practice to the best of our ability, certain principles in our daily affairs.


आत्मशान्ति प्रार्थना

हे ईश्वर !
हमें आत्म शांति दो,
उन चीजों को स्वीकार करने की,
जिन्हे हम बदल नहीं सकते |
हिम्म्मत दो,
उन चीजों को बदलने की,
जिन्हे हम बदल सकते है |
और इन दोनों में,
भेद जानने की,
हमे सद्दबुद्धि दो |

हे ईश्वर! हमारे जीवन में ईच्छा आपकी चले हमारी नहीं !

Serenity Prayer

God grant me the serenity

to accept the things

I cannot change,

the courage to change

the thing I can,

and wisdom

to know the difference.